भाजपा नेता ने युवक को मारी गोली, पलक झपकते ही थम गई सांसे; पूरे इलाके में मचा हड़कंप
punjabkesari.in Monday, Jan 05, 2026 - 09:54 AM (IST)
हल्द्वानीः उत्तराखंड में नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया। इस हत्या का आरोप भाजपा समर्थित निगम पार्षद पर लगा है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पार्षद को हिरासत में ले लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के जज फार्म क्षेत्र निवासी युवक नितिन को देर रात गोली मारी गई। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में परिजन और स्थानीय लोग नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे। हालांकि अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गोली चलाने का आरोप भाजपा समर्थित निगम पार्षद अमित बिष्ट पर लगा है। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी पार्षद को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि नैनीताल की शांत मानी जाने वाली वादियां एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठीं। इस गोलीकांड के बाद स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है। लोग कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
शहर पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बीती रात युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कार्रवाई की जाएगी। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। वहीं, पोस्टमाटर्म रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और घटना से जुड़े सभी तथ्यों को खंगाला जा रहा है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
