कांग्रेस की यात्रा के बाद हरिद्वार में BJP नेता ने किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ, विपक्ष पर कसा तंज

punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2024 - 04:14 PM (IST)

हरिद्वारः दिल्ली में प्रतीकात्मक केदारनाथ धाम मंदिर बनाने के मामले को कांग्रेस मुद्दा बनाकर सरकार का घेराव कर रही है। इसी बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता विशाल गर्ग ने आज यानि गुरुवार को हरिद्वार में स्थित अग्रसेन गंगा घाट पर कांग्रेस के लिए बुद्धि शुद्धि यज्ञ का आयोजन करवाया। इसमें उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि करोड़ों लोगों की आस्था के प्रतीक बाबा केदारनाथ धाम को लेकर जिस तरीके से कांग्रेस के लोग अफवाह फैला रहे हैं, वे केवल भ्रामक बातें कर रही हैं।

भाजपा नेता ने कहा कि जब 2013 में आपदा आई थी तब कांग्रेस सरकार ने कितना भ्रष्टाचार फैलाया था। इतना ही नहीं बल्कि उस वक्त बतौर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तमाम हिंदुओं को मरने के लिए ही छोड़ दिया था। वहीं अब अचानक हिंदू धर्म की प्रतिष्ठा और सम्मान की रक्षा की बात कर रहे है, यह तो ऐसा है मानो चूहे खाकर बिल्ली हज को चली। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News