आरोपी फिल्म निर्माताओं को मिली बड़ी राहत, HC ने आरूषि से ठगी मामले में सशर्त जमानत दी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 10:56 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की अभिनेत्री बेटी आरूषि निशंक से चार करोड़ की कथित ठगी के आरोपी मुंबई के दो फिल्म निर्माताओं को मंगलवार को उच्च न्यायालय से सशर्त राहत मिल गई। हाईकोर्ट ने उन्हें गिरफ्तारी के साथ ही निजी मुचलके पर जमानत देने के निर्देश दिए हैं। इस मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की पीठ में हुई।

प्रकरण के अनुसार पूर्व केन्द्रीय मंत्री निशंक की सुपुत्री आरूषि ने मुंबई के दो फिल्म निर्माताओं मानसे वरूण बागला और वरूण प्रमोद बागला के खिलाफ चार करोड़ की ठगी के आरोप में विगत सात फरवरी को देहरादून कोतवाली में मामला दर्ज कराया था। आरोप है कि फिल्म 'आंखों की गुलसिंता' में बतौर अभिनेत्री की भूमिका दिलाने के नाम पर उनसे चार करोड़ रुपये की ठगी की गई। इसके बाद दोनों आरोपियों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई। दोनों फिल्म आरोपियों की ओर से उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र पेश किया गया। इस मामले में सुनवाई करते हुए पीठ ने अपने आदेश में कहा है कि दोनों की गिरफ्तारी के स्थिति में जांच अधिकारी द्वारा उन्हें तीस हजार रुपये के व्यक्तिगत मुचलके और दो विश्वसनीय जमानतदारों की शर्त पर जमानत दे दी जाएगी।

इसके साथ ही आदेश में यह भी कहा गया है कि दोनों आरोपी बिना अदालत के अनुमति के देश नहीं छोड़ पायेंगे तथा जांच में सहयोग करेंगे। आवश्यकता पड़ने पर पूछताछ के लिए जांच अधिकारी के समक्ष उपलब्ध होना होगा। न ही मामले से जुड़े किसी भी व्यक्ति को प्रलोभन या प्रभावित नहीं करेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News