उत्तराखंड में Smart Meter को लेकर बड़ी खबर, हुआ आदेश जारी
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 12:41 PM (IST)

Uttarakhand desk: उत्तराखंड में लग रहे स्मार्ट मीटर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। यहां उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग की ओर से उत्तराखंड के उद्योगों में इसी साल अगस्त तक स्मार्ट मीटर लगाने का आदेश जारी किया गया है।
उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के आदेश के मुताबिक सभी एचटी उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर 30 जून तक, सभी सरकारी दफ्तरों व सरकारी आवास पर स्मार्ट मीटर 30 सितंबर तक और एलटी उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर 31 अगस्त तक लगाए जाएंगे। साथ ही यूपीसीएल टाइम ब्लॉक के हिसाब से स्मार्ट मीटर से बिजली खपत का डाटा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए है। तांकि एलटी और एचटी उद्योगों में बिजली की असल खपत की जानकारी महीनावार (Monthly) पता चल सके।