सावधान ! कहीं आप भी तो नहीं खा रहे ये समोसे, दुकानदार ने पैर से की समोसे के आलू की धुलाई

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 11:23 AM (IST)

हल्द्वानी : उत्तराखंड में हल्द्वानी के एमबी (MB) ग्राउंड के पास समोसे की दुकान में आलू को पैर से धोने का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो संज्ञान में आने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने दुकान में निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान दुकान में कई अनियमितताएं पाई गईं। इसके बाद दुकान का लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया।

PunjabKesari

दरअसल, यह मामला उत्तराखंड के हल्द्वानी का है। जहां समोसे की एक मशहूर दुकान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में दुकान का कर्मचारी आलू को पैरों से धोता हुआ नजर आया है। रेस्टोरेंट के बाहर यह होता देखकर वहां से गुजर रहे एक युवक ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इस वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने जय मां सरस्वती स्नैक्स दुकान पर छापा मारा। इस दौरान टीमों द्वारा दुकान में किए गए निरीक्षण में साफ-सफाई की कमी और खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन न करना शामिल था। जिस पर विभाग ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए दुकान को तुरंत सील किया।

PunjabKesari

वहीं, खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि समोसे की दुकान का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद दुकान का निरीक्षण किया गया है, और वीडियो सही पाया गया है। इसके अलावा जो कर्मचारी पैर से आलू धो रहा था। उससे भी पूछताछ की गई है। फिलहाल, खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा दिया गया दुकान का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है। जबकि दुकान स्वामी ने इसके लिए माफ़ी मांगी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News