चमोली में मूसलाधार बारिश, पहाड़ी से भारी मलबा गिरने के कारण बदरीनाथ हाईवे बंद

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 09:46 AM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड में मानसून की सक्रियता ने तबाही मचा रखी है। लोगों का जीवन असत-व्यस्त हो चुका है। इसी बीच जनपद चमोली में देर रात्रि को लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया है। जिस कारण तीर्थ यात्रा में आने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि बीती देर रात को हुई मूसलाधार बारिश के कारण बद्रीनाथ एनएच (NH) भनेर पानी, पातालगंगा और  गुलाबकोटी  में पहाड़ी से भारी मलबा गिरने के कारण मार्ग बंद हो गया है। वहीं इन तीनों ही जगह में नेशनल हाईवे अथॉरिटी की मशीन मलबे को हटाने में जुट गई है, लेकिन सड़क साफ होने में अभी कुछ घंटे का समय लग सकता है।

अभी भी मौसम काफी खराब बना हुआ है और बारिश कभी भी हो सकती है। ऐसे में बद्रीनाथ और हेमकुंड की यात्रा में आने वाले तीर्थ यात्रियों को परेशानियों से दो-चार होना पड़ सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News