मानव वन्यजीव संघर्ष रोकने के लिए जागरूकता कैंपेन शुरू, सांसद अजय भट्ट ने वाइल्डलाइफ एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2024 - 11:05 AM (IST)

हल्द्वानी : हल्द्वानी में मानव वन्यजीव संघर्ष की बढ़ती घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए तराई पूर्वी वन विभाग द्वारा इस बार विंटर सीजन से पूर्व 30 दिन का जागरूकता कैंपेन शुरू किया गया है। बता दें कि तराई पूर्वी वन प्रभाग़ के कार्यालय से सांसद अजय भट्ट और मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं द्वारा वाइल्डलाइफ एक्सप्रेस वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

दरअसल, इस वाइल्डलाइफ एक्सप्रेस वाहन से पिछले वर्षों में जिन इलाकों में मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाएं हुई है। उन क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने और सुरक्षात्मक उपाय बताने का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए प्रत्येक रेंज में जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। वहीं, इस मौके पर डीएफओ (DFO) तराई पूर्वी वन प्रभाग द्वारा बताया गया कि अक्सर मानव वन्य जीव घटनाएं सर्दी के सीजन में होती हैं। इसलिए इस बार पहले ही घटनाओं को रोकने के लिए इस अभियान की शुरुआत की जा रही है।

वहीं, क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने इस अभियान की शुरुआत को वन विभाग की सराहनीय पहल बताया है। उन्होंने कहा कि जन जागरूकता से मानव वन्य जीव संघर्ष के बढ़ते मामलों की रोकथाम की जा सकती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News