Atal Bihari Vajpayee Jayanti 2024: देश के पूर्व प्रधानमंत्री की 100वीं जयंती पर CM धामी ने किया नमन
punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 09:00 AM (IST)
देहरादूनः आज यानी 25 दिसंबर को देशभर में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती मनाई जाएगी। यह एक ऐसा अवसर है जब देश के उस महान नेता को स्मरण करेंगे, जिसने आजाद भारत के अन्दर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। इसी बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर नमन किया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा, "देश के पूर्व प्रधानमंत्री, हम सभी के प्रेरणास्रोत ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर कोटिशः नमन। आपकी अद्वितीय नेतृत्व क्षमता, दूरदर्शी सोच एवं भारतीय राजनीति में आपके द्वारा दिया गया अमूल्य योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा।" सीएम ने कहा कि स्व. अटल बिहारी वाजपेयी कुशल प्रशासक, राजनीतिज्ञ एवं लोकप्रिय जन नेता के साथ महान वक्ता थे। उन्हें समाज के सभी वर्गों के लोग सम्मान देते थे।
बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था। जबकि वाजपेयी का 93 वर्ष की आयु में लंबी बीमारी के बाद 16 अगस्त 2018 को निधन हो गया था।