हरिद्वार में गंगा का वार्षिक क्लोजर शुरू, हरकी पौड़ी सहित गंगा घाट हुए जल विहीन
punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2024 - 04:27 PM (IST)
हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में गंगा का वार्षिक क्लोजर शुरू हो गया है। दरअसल, बीते रविवार की आधी रात से गंगा नहर को बंद कर दिया गया है। इस दौरान नहर की मरम्मत और सफाई आदि कार्य किए जाएंगे। वहीं,नहर के बंद होने से हरकी पैड़ी समेत गंगा घाट भी जल विहीन हो गए हैं।
प्राप्त सूचना के मुताबिक सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा हर साल गंगा नहर की मरम्मत और गंगा घाटों के साफ सफाई के लिए यह वार्षिक क्लोजर किया जाता है। इस के चलते इस बार दशहरा की आधी रात से हरिद्वार में वार्षिक गंगा क्लोजर शुरू दिया गया है। बताया गया कि यह क्लोजर बीस दिनों के लिए चलाया जाएगा। इस के बाद 30 अक्टूबर की आधी रात को गंगनहर को खोल दिया जाएगा। इस दौरान पवित्र हर की पौड़ी पर भी जल की मात्रा बहुत कम रहती है।
सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश के अधिकारियों का कहना है कि गंगनहर की मरम्मत के लिए यह वार्षिक क्लोजर किया जा रहा है। इस दौरान गंगनहर हर की पौड़ी पर स्नान लायक जल छोड़ा जाएगा। ताकि हर की पौड़ी पर स्नान करने आए श्रद्धालुओं को मायूस न लौटना पड़े।