अंकिता भंडारी हत्याकांड: ऑडियो प्रकरण पर सुरेश राठौर का पक्ष, साजिश में फंसाने का आरोप

punjabkesari.in Thursday, Jan 08, 2026 - 04:56 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर राज्य की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। सोशल मीडिया पर उर्मिला सनावर द्वारा गुरुवार को जारी किए गए ऑडियो के बाद राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज हो गई। इस मामले में पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष रखा।

मामले में नया मोड़ तब आया, जब उर्मिला सनावर को हिंदूवादी संत दर्शन भारती उत्तराखंड लेकर पहुंचे। इसके बाद उर्मिला हरिद्वार पहुंची, जहां विशेष जांच दल (एसआईटी) के समक्ष उनके बयान दर्ज कराए गए। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। पूरे घटनाक्रम के बाद पूर्व विधायक राठौर मीडिया के सामने आए और उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें एक सोची-समझी साजिश के तहत फंसाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि उनका इस मामले से कोई भी संबंध नहीं है और वे एसआईटी की जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं।

राठौर ने कहा कि सत्य को दबाया नहीं जा सकता और जांच पूरी होने के बाद सच्चाई जनता के सामने आएगी। उन्होंने कानून और न्यायिक प्रक्रिया पर भरोसा जताते हुए निष्पक्ष जांच की उम्मीद भी व्यक्त की। फिलहाल एसआईटी की जांच जारी है और आने वाले दिनों में इस मामले में और अहम जानकारियां सामने आने की संभावना जताई जा रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News