उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव बनाए गए आनंद वर्धन, 1992 बैच के IAS अधिकारी को मिला प्रमोशन

punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 11:02 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस दौरान आनंद वर्धन को उत्तराखंड का नया चीफ सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। बता दें कि आईएएस आनंद वर्धन को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की जगह पर लगाया गया है। दरअसल, प्रदेश की मौजूदा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का 31 मार्च को सेवा विस्तार खत्म हो रहा है। वहीं, आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन को अब बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह एक अप्रैल को पदभार ग्रहण करेंगे। इसके लिए राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।  

अब राधा रतूड़ी की जगह पर आनंद बर्द्धन उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव होंगे। बता दें कि आनंद बर्द्धन 1992 बैच के IAS अधिकारी हैं। आईएएस आनंद बर्द्धन शासन में अपर मुख्य सचिव के पद पर तैनात है। उन्होंने अपने 33 साल के करियर में राज्य में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। वरिष्ठता के आधार पर ही उन्हें मुख्य सचिव बनाया गया है। मौजूदा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का सेवा विस्तार 31 मार्च को होने के चलते आईएएस आनंद वर्धन की नियुक्ति मुख्य सचिव पद पर की गई है। बता दें कि 1 अप्रैल से आनंद बर्द्धन मुख्य सचिव का पदभार संभालेंगे।

वहीं,31 मार्च को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का सेवा विस्तार खत्म हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक इस बार दोबारा वह इसी जिम्मेदारी को निभाए जाने की इच्छुक नहीं मानी जा रही थी। आईएएस आनंद बर्द्धन को मुख्य सचिव बनाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News