अवैध संबंध का खौफनाक अंत ! प्रेमिका को दी डरावनी मौत, पुलिस ने ऐसी सुलझाई गुत्थी; जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 08:36 AM (IST)
हरिद्वारः उत्तराखंड में हरिद्वार के श्यामपुर क्षेत्र में गत 18 अक्टूबर को राजमार्ग किनारे मिले एक अज्ञात महिला के अधजले शव ने पुलिस के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर दी थी, जिसे हरिद्वार पुलिस ने सूझबूझ और तकनीकी जांच के दम पर सुलझा लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित टीमों ने करीब 300 से अधिक वाहनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और एएनपीआर कैमरों की मदद से इस गुत्थी को सुलझा लिया है।
पुलिस ने इस मामले में एक सफेद कंटेनर ट्रक यूके 18 सीए - 4788 को संदिग्ध पाया। सुराग उधम सिंह नगर तक पहुंचे, जहां से सीमा खातून नामक महिला की गुमशुदगी का मामला सामने आया। पुलिस ने सीमा के साथ आखिरी बार देखी गई महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने खुलासा किया कि 17 अक्टूबर को काशीपुर में सीमा खातून को उसके प्रेमी सलमान ने गला दबाकर मार डाला था, क्योंकि वह कहीं और शादी करना चाहता था और सीमा इस रिश्ते से नाराज थी। हत्या के बाद सलमान और महिला ने शव को ट्रक से हरिद्वार लाकर पहचान छिपाने के लिए डीजल डालकर जला दिया।
पुलिस ने उक्त महिला को काशीपुर से और सलमान को श्यामपुर से बंद बॉडी कंटेनर सहित गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सलमान पुत्र घसीटा खां (30) और 53 वर्षीय महिला निवासी मझरा लक्ष्मीपुर, काशीपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ट्रक और डीजल जरीकेन बरामद कर कानूनी कार्रवाई शुरू की है। इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में हरिद्वार पुलिस की कड़ी मेहनत, आधुनिक तकनीक और सटीक तफ्तीश का एक उत्कृष्ट उदाहरण बन गया है।
