अल्मोड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता... BSC छात्र समेत 6 नशा तस्करों को दबोचा, 36 किलो से अधिक गांजा बरामद

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 03:49 PM (IST)

अल्मोड़ाः उत्तराखंड की अल्मोड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग घटनाओं में सवा नौ लाख रुपए कीमत के 36 किलोग्राम से अधिक गांजा के साथ छह तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों में एक बीएससी नर्सिंग का छात्र भी शामिल है। अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देवेन्द्र पींचा ने मंगलवार को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि देघाट और भतरौंजखान पुलिस को यह सफलता मिली है।

पुलिस के मुताबिक पहली घटना में सोमवार रात को देघाट के थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में विशेष अभियान समूह (एसओजी) और मादक द्रव्य निरोधक बल की ओर से सुरमोलि तिराहे के पास घुघती मार्ग पर जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक टाटा नेक्सन कार संख्या डीएल 14 सीजे 1385 को रोक कर जांच की गई तो उसमें से 29.868 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। गांजा तीन कट्टों में भरकर रखा गया था। वाहन में सवार तीन तस्करों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में हिमांशु रावत उर्फ मकाऊ निवासी ग्राम चित्रकूट कालोनी रामनगर, कमल सिंह निवासी ग्राम सरकथल थाना बादली टांडा, जिला रामपुर, उप्र और दीपक रावत निवासी ग्राम चकर गांव थाना सल्ट, जिला अल्मोड़ा शामिल हैं। गिरोह का सरगना हिमांशु रावत मार्च में ही जेल से छूटा है। इसके अलावा उप्र का रहने वाला एक अन्य तस्कर कमल सिंह बीएससी नर्सिंग का छात्र है और ऊधमसिंह नगर से पढ़ाई कर रहा है। गिरोह के सरगना हिमांशु का आपराधिक इतिहास है और उस पर विभिन्न मामलों में कुल पांच मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों ने बताया कि वह बरामद गांजा को सराईखेत से खरीद कर ला रहे हैं और ऊंचे दामों पर बेचने के लिये रामनगर ले जा रहे थे। बरामद गांजा की कीमत लगभग साढ़े सात लाख रुपये आंकी गई है।

एक अन्य घटना में भतरौखान पुलिस ने भी 6.71 किग्रा गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। भतरौजखान के थाना प्रभारी सुशील कुमार की अगुवाई में एक पुलिस टीम की ओर से बासौट-भिकियासैण मार्ग पर वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान टाटा इंडिका कार की जांच की गई और उसमें से 167750 रुपये मूल्य का 6.71 किग्रा गांजा बरामद हुआ। वाहन सवार तीन तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार तस्करों में रिजवान कुरैशी निवासी ब्लाक रोड, टंकी चैराहा, रामनगर, नैनीताल, मो0 अबुजर निवासी ब्लाक रोड, खताड़ी, रामनगर और मो. परवेज निवासी कार्बेट नगर कालोनी, ग्राम पुछड़ी, रामनगर शामिल हैं। आरोपियों के खिलाफ भतरौखान थाना में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उक्त बरामदगी अल्मोड़ा पुलिस के लिए यह बड़ी कामयाबी मानी जा रही है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News