Almora News: DM ने जल जीवन मिशन के कार्यों की ली समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2024 - 03:00 PM (IST)

अल्मोड़ाः अल्मोड़ा जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने जल जीवन मिशन से संबंधित अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता समेत अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक की। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

वहीं, इस समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधूरी योजनाओं एवं कार्यों को लेकर अधिकारियों से उनकी समस्याएं सुनी। साथ ही उनके समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं, जिन योजनाओं में अपेक्षित प्रगति नहीं मिली उनके प्रति जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि अगर निर्धारित समय में कार्य पूरे नहीं हुए तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिन मामलों में वन भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया होनी है। वह पोर्टल के माध्यम से जल्द की जाए। उन्होंने कहा कि वन भूमि हस्तांतरण के प्रकरणों को पोर्टल पर अपलोड करते हुए सभी नियमों एवं प्रक्रियाओं को ध्यान में रखते हुए नियमों का पालन करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिन योजनाओं में विवाद की स्थिति है वहां प्रशासन को अवगत करते हुए प्रकरणों का समाधान करें। जिन कार्यों में ठेकेदारों द्वारा लापरवाही की जा रही है, वहां ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News