विदेश भेजने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले पर होगी कार्रवाई, DGP ने दिया निर्देश

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2023 - 05:14 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने विदेश भेजने के नाम पर लोगों को ठगने वाले हीरा सिंह के विरूद्ध तुरंत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई कराने हेतु अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) को निर्देश जारी किया। दरअसल, सोमवार को टिहरी गढ़वाल निवासी आजाद सिंह चौहान ने अशोक कुमार से उनके कार्यालय में मुलाकात की और शिकायती पत्र दिया। 

पत्र में इनके द्वारा बताया गया कि नैनीताल जिले के कोटाबाग में दोहटिया निवासी हीरा सिंह ने उससे व अन्य पांच लोगों से विदेश भेजने के नाम पर प्रति व्यक्ति तीन लाख रुपए यानी कुल 18 लाख रुपए लेकर हमारे साथ धोखाधड़ी की। अब जब हमारे द्वारा हीरा सिंह से सम्पर्क करने का प्रयास किया जा रहा है, तो उसने अपने सम्पर्क करने के सभी माध्यम बन्द कर दिए हैं। उपरोक्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए अशोक कुमार ने हीरा सिंह पर कार्रवाई करने का आदेश दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News