कोटद्वार में मकान की मरम्मत के दौरान हादसा...मलबे की चपेट में आने से ठेकेदार की मौत;2 घायल

punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 08:45 AM (IST)

कोटद्वारः उत्तराखंड के कोटद्वार में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक मकान की मरम्मत के दौरान भरभराकर मलबा गिर गया। मलबे की चपेट में आने से ठेकेदार की मौत की सूचना मिली है। जबकि काम में लगे दो अन्य मजदूर घायल हुए है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कोटद्वार के पदमपुर सुखरो की है। यहां एक मकान की मरम्मत का काम चल रहा है। इसी बीच रविवार को मकान की दीवार से खिड़की निकालते समय अचानक छत से काफी मलबा नीचे गिर गया। जिसकी चपेट में तीन लोग आ गए। मौके पर चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हो गए। आनन-फानन में तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान ठेकेदार की मौत हो गई। जबकि अन्य दो घायलों का उपचार किया जा रहा है।

हादसे में मृतक ठेकेदार की पहचान नंदकिशोर नौडियाल (54) निवासी कोटद्वार के शिब्बू नगर के रूप में हुई है। वहीं, मजदूर सदानंद (19) पुत्र पलटू निवासी और रामचंद्र (53) पुत्र छठ्ठू घायल हुए है। बताया गया कि दोनों मजदूर यूपी के रहने वाले है। बता दें कि पदमपुर सुखरो निवासी राकेश नेगी कोटद्वार के मकान की मरम्मत के दौरान यह हादसा हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News