देहरादून के इस मशहूर कॉलेज के हॉस्टल में चल रही थी पार्टी, मौके पर पुलिस ने मारा छापा और फिर जो हुआ...

punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 03:35 PM (IST)

देहरादूनः उतराखंड की राजधानी देहरादून स्थित राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के एमकेपी रोड स्थित हॉस्टल में पीजी छात्र छात्राओं द्वारा रात को हुड़दंग मचाने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें मेडिकल की पढ़ाई कर रहे कुछ छात्र शर्ट उतारकर छात्राओं के साथ डांस करते नज़र आ रहे हैं । अब सवाल ये उठता है कि कॉलेज प्रशासन ने इस पर क्या कार्रवाई की है। अगर एमबीबीएस पीजी कोर्स कर रहे छात्र इस तरह का व्यवहार करेंगे तो समाज में क्या संदेश जाएगा। यह बखूबी समझा जा सकता है।

गौरतलब है कि इस मामले को लेकर जब दून मेडिकल मेडिकल कॉलेज प्रशासन से फोन करके जानकारी लेने की कोशिश की गई तो संबंधित अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया। हॉस्टल के वार्डन डॉ सुशील ओझा को भी फोन करके संपर्क करने की कोशिश की गई। लेकिन, उनसे भी संपर्क नहीं हो पाया। दरअसल, वायरल वीडियो शनिवार रात का बताया जा रहा है। जहां दून अस्पताल के पुरानी इमारत के पास स्थित पीजी हॉस्टल में देर रात पार्टी चल रही थी, पार्टी में शामिल दून मेडिकल कॉलेज के पीजी स्टूडेंट्स कमीज उतार कर इम्तिहान की खुशी मे डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इस बारे में पुलिस से जब जानकारी ली गई तो कोतवाली नगर प्रभारी प्रदीप पंत ने बताया कि रात को हास्टल में डीजे बजने की सूचना पुलिस को मिली, इसके बाद चीता पुलिस को हॉस्टल भेजा गया, उनके समझाने के बावजूद छात्र-छात्राएं नहीं माने। तब कोतवाली से पुलिस को हॉस्टल भेजा गया, जहां कुछ छात्र छात्राएं हॉस्टल में स्पीकर लगाकर तेज आवाज में डांस कर रहे थे। कुछ छात्र हल्के नशे में भी पाए गए।

पुलिस ने मौके पर तत्काल डीजे रुकवा कर छात्र-छात्राओं को ऐसा न करने की चेतावनी जारी की। पंत ने बताया कि रविवार सवेरे छात्र-छात्राओं और सीनियर डॉक्टर को कोतवाली बुलाकर ब्रीफ किया गया। कोतवाली मे छात्र-छात्राओं को दोबारा ऐसा नहीं करने की सख्त चेतावनी दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News