मां की ममता हुई शर्मसार... रेलवे लाइन के पास मिला नवजात शिशु, नोंच रहे थे कुत्ते; लोक-लाज के डर से गंदगी में फेंका!

punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 09:12 AM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में मां की ममता एक बार फिर शर्मसार हुई है। यहां रेलवे लाइन के पास कूड़े के ढेर से नवजात शिशु मिला है। मासूम को कुत्ते नोंच रहे थे। तभी स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर पुलिस ने नवजात शिशु को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आशंका जताई है कि लोक-लाज के डर से नवजात को गंदगी में फेंका गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना हरिद्वार के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में से सामने आई है। यहां स्थित रेलवे लाइन के पास कूड़े के ढेर में एक नवजात शिशु मिला। बताया गया कि बच्चे के जन्म के कुछ घंटों बाद ही उसे प्लास्टिक की बोरी में डालकर गंदगी में फेंका गया था। वहीं, आवारा कुत्तों का झुंड बोरी को फाड़कर बच्चे को नोंच रहे थे। इसी बीच स्थानीय लोगों की नजर नवजात शिशु पर पड़ी। उन्होंने मासूम को कुत्तों के आतंक से छुड़ाया।

आनन-फानन में नवजात को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इसके अलावा पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे कैमरे खंगालने में जुटी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News