देहरादून में नेक्सा शोरूम के ऊपर होटल Blessing bells में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की चार गाड़ियां

punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 09:06 AM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून में सोमवार रात को नेक्सा शोरूम (Showroom) के ऊपर होटल Blessing bells में अचानक आग लगी है। इस घटना की सूचना पर दमकल की चार गाड़ियां पहुंची। टीम ने कड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना राजधानी देहरादून के चकराता रोड पर हुई है। यहां सोमवार रात के समय नेक्सा शोरूम के ऊपर होटल Blessing bells में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस घटना से अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची। उन्होंने बमुश्किल आग पर काबू पाया।

सूत्रों के मुताबिक चकराता रोड पर स्थित इमारत में सबसे नीचे नेक्सा शोरूम बना हुआ है। जबकि आग इमारत की तीसरी मंजिल पर बने होटल में लगी थी। बताया गया कि आग लगने का मुख्य कारण पास से गुजर रही बारात में चलाए गए पटाखों की वजह है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News