हरिद्वार में दिल दहला देने वाली घटना, चीखती रही मासूम...आवारा कुत्तों ने बच्ची को बेरहमी से काटा
punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 02:01 PM (IST)

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में आवारा कुत्तों ने रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम देते हुए बच्ची पर हमला किया। आवारा कुत्तों ने बच्ची को बेरहमी से काटा। वहीं, इस पूरी घटना का वीडियो पास ही में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद है। जिसमें आवारा कुत्तों को बच्ची पर बर्बरता से झपटते हुए देखा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना हरिद्वार की उपनगरी ज्वालापुर के क़स्साबान मोहल्ले में हुई है। यहां शेखों वाली गली में एक मासूम बच्ची पर खूंखार कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। सूत्रों के मुताबिक बच्ची जैसे ही घर से बाहर निकली। वहीं, घर के बाहर घात लगाए बैठे कुत्तों के झुंड ने उसे घेर लिया और उस पर हमला कर दिया। बच्ची के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और किसी तरह कुत्तों को भगाया।
गनीमत रही कि समय रहते लोगों ने बच्ची को बचा लिया, वरना हादसा और भी गंभीर हो सकता था।