देहरादून की सौंग नदी में मिला व्यक्ति का सड़ा-गला शव, दुर्गंध आने पर पता चला ; मौके पर पुलिस
punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 02:47 PM (IST)
देहरादूनः राजधानी देहरादून की सौंग नदी में व्यक्ति का सड़ा-गला शव मिला है। मामले की जानकारी स्थानीय लोगों को दुर्गंध आने पर पता चला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने आशंका जताई है कि शव कहीं से बहकर यहां पहुंचा है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना जौलीग्रांट थानो वन रेंज क्षेत्र में हुई है। जहां स्थित कालू सिद्ध मंदिर के पीछे सौंग नदी में सोमवार सुबह एक सड़ा-गला शव मिला। दरअसल, रोजाना की तरह आज सुबह भी स्थानीय लोग नदी के पास लकड़िया बीनने गए थे। इस दौरान उन्हें दुर्गंध आने पर पता चला कि वहां पर एक सड़ी-गली लाश पड़ी हुई है।
उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हालांकि शव की शिनाख्त नहीं पाई है। पुलिस का कहना है कि यह लाश कहीं से बहकर यहां आई है। शव कई दिन पुराना लग रहा है। इसके अलावा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
