उत्तराखंड में बस ने स्कूटी सवार को कुचल डाला, कर्मचारी की दर्दनाक मौत ! आरोपी चालक पर मुकदमा दर्ज
punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 11:57 AM (IST)
नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल में भीषण हादसा हुआ है। जहां तेज रफ्तार बस ने स्कूटी सवार को कुचल डाला। हादसे में कर्मचारी की मौके पर मौत की सूचना मिली है। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बस चालक पर मुकदमा दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना हल्द्वानी में गन्ना सेंटर के पास हुई है। जहां हल्द्वानी की ओर से आ रही बस ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। बताया गया कि बस की रफ्तार अधिक तेज थी। वहीं, चालक ने लापरवाही बरतते हुए एक वाहन को ओवरटेक किया। इसके बाद गलत दिशा में आकर सामने से स्कूटी सवार को रौंद दिया। हादसे में उसकी मौके पर मौत हुई है।
पुलिस ने बताया कि अरुण सिंह पुत्र कुंदन सिंह निवासी रामपुर रोड हल्दी पोखरा की सड़क हादसे में मौत हुई है। वह रुद्रपुर स्थित डाबर कंपनी में काम करता था। ड्यूटी से घर लौटते समय बड़ा हादसा हुआ है। आरोपी चालक पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।
