केंद्र सरकार की उत्तराखंड को बड़ी सौगात, राज्य में खुलेंगे 4 नए केंद्रीय विद्यालय; CM ने प्रधानमंत्री का जताया आभार

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 01:36 PM (IST)

देहरादूनः केंद्र सरकार ने देश में 85 नए केंद्रीय विद्यालयों को स्वीकृति प्रदान की है। इस ऐतिहासिक निर्णय के अंतर्गत उत्तराखंड में भी 4 नए केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे। इस निर्णय के लिए सीएम धामी ने समस्त उत्तराखंड वासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कैबिनेट का हृदय से आभार व्यक्त किया है।

दरअसल, देश में 85 नए केंद्रीय विद्यालयों के निर्माण के लिए ₹5,872.08 करोड़ की अनुमानित लागत निर्धारित की गई है। इन स्कूलों में ₹82,560 छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही यह परियोजना 5388 स्थायी नौकरियों का सृजन करेगी। जिससे शिक्षा क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे। उत्तराखंड जैसे पर्वतीय राज्य में मोदी सरकार द्वारा की गई इस पहल का विशेष महत्व है। प्रदेश में 4 नए केंद्रीय विद्यालयों के खुलने से दूरदराज के इलाकों में रहने वाले छात्रों को आधुनिक और सुलभ शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा। यह निर्णय राज्य के उन क्षेत्रों के बच्चों के लिए वरदान साबित होगा, जहां शिक्षा का स्तर और संसाधन अभी भी सीमित हैं।

वहीं,उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कैबिनेट का आभार व्यक्त किया है। सीएम ने कहा, "प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखंड को लगातार विकास के नए अवसर मिल रहे हैं। चार नए केंद्रीय विद्यालयों की स्वीकृति से राज्य के छात्रों को बेहतर शिक्षा के अवसर मिलेंगे।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News