38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर मौली का पिथौरागढ़ में भव्य स्वागत, युवाओं में दिखा भारी उत्साह
punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 10:20 AM (IST)
पिथौरागढ़/नैनीताल: 38वें राष्ट्रीय खेलों से जुड़ा शुभंकर मौलि शनिवार को पिथौरागढ़ पहुंचा और स्पोर्ट्स स्टेडियम में भव्य स्वागत किया गया। उत्तराखंड में पहली बार राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जा रहा है। विभिन्न जिलों में अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
आगामी 28 जनवरी को देहरादून में इन खेलों का शुभारंभ होगा। राष्ट्रीय खेलों के प्रचार-प्रसार और खेलों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए कुछ समय पहले हल्द्वानी से विभिन्न हिस्सों के लिए राष्ट्रीय खेलों की मशाल और शुभंकर मौलि को रवाना किया गया था। इसी क्रम में मौलि पिथौरागढ़ पहुंचा।
जिलाधिकारी विनोद गिरी गोस्वामी और पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने स्वयं स्पोर्ट्स स्टेडियम में मौली का स्वागत किया। इस दौरान युवाओं में भारी उत्साह देखा गया। राष्ट्रीय खेलों के तहत पिथौरागढ़ में बाक्सिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है।