जहरीले कफ सिरप से बच्चों की मौत पर एक्शन में धामी सरकार, 350 से ज्यादा सैंपल भेजे गए लैब; दर्जनों मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस रद्द
punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 12:56 PM (IST)
देहरादून: उत्तराखंड में कफ सिरप की गुणवत्ता और उसकी वैधानिकता की जांच के लिए मेडिकल स्टोर्स, होलसेल डिपो, फार्मा उद्योग और बच्चों के अस्पतालों पर औचक निरीक्षण लगातार जारी हैं। देहरादून, ऋषिकेश, हल्द्वानी, अल्मोड़ा और बागेश्वर सहित अन्य जिलों में औषधि निरीक्षकों की टीमों ने अब तक 350 से अधिक सैंपल जांच के लिए जा चुके हैं, जबकि बारह से अधिक मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निरस्त किए जा चुके हैं।
11 औषधियों के नमूने जांच के लिए गए
इसके अलावा कई अन्य को कड़ी चेतावनी दी गयी है। देहरादून में औषधि निरीक्षक मानेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में टीम ने पलटन बाजार, घंटाघर, ऋषिकेश रोड, जॉलीग्रांट, अजबपुर और नेहरू कॉलोनी क्षेत्रों में मेडिकल स्टोर्स और थोक विक्रेताओं की जांच की। इस दौरान, बच्चों की सर्दी-खांसी की कुछ दवाएं अलग से भंडारित पाई गईं, जिन्हें मौके पर सील कर दिया गया और बिक्री पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गयी। जिन विक्रेताओं के पास प्रतिबंधित सिरप का स्टॉक मिला, उसे पेटियों में डालकर सील किया गया। कार्रवाई के दौरान एक मेडिकल स्टोर को बंद किया गया और 11 औषधियों के नमूने जांच के लिए गए। टीम ने बताया कि कोलड्रिफ, रेस्फरिश और रिलीफ जैसी दवाएं स्टोर्स पर नहीं मिलीं। औषधि निरीक्षक निधि रतूड़ी ने ऋषिकेश क्षेत्र में स्थित राजकीय एसपीएस चिकित्सालय देहरादून रोड और जॉलीग्रांट के आसपास मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया जहां कुछ स्टोर्स में बच्चों की सर्दी-खांसी की दवाइयां (सिरप) अलग से भंडारित थीं।
"उत्तराखंड सरकार बच्चों की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध"
टीम ने मौके पर ही इन दवाओं को सील कर दिया। निरीक्षण के दौरान कुल 6 औषधियों के नमूने गुणवत्ता जांच को संकलित किए गए। हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र में सात मेडिकल स्टोर्स के निरीक्षण में दो कफ सिरप के नमूने जांच के लिए लिए गए। सचिव, स्वास्थ्य और आयुक्त, औषधि डा आर राजेश कुमार के मुताबिक, अल्मोड़ा जिले में औचक निरीक्षण के दौरान एक मेडिकल स्टोर से कफ सिरप का एक नमूना परीक्षण के लिए लिया। वहीं, बागेश्वर जिले के गरुर क्षेत्र में दो मेडिकल स्टोर्स पर जांच की गई, जहां से दो बाल चिकित्सा सिरप के नमूने गुणवत्ता परीक्षण को संकलित किए गए। उधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड सरकार बच्चों की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक मेडिकल स्टोर, अस्पताल और फार्मा यूनिट की जांच सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा हमारा लक्ष्य है कि उत्तराखंड में ऐसा कोई सिरप न बिके, जो बच्चों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बने। यह सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा है।
