Uttarakhand Assembly Session: वन्दे मातरम् के वाचन के साथ उत्तराखंड विधानसभा का सत्र शुरू

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2024 - 01:25 PM (IST)

 

भराड़ीसैंण (गैरसैंण): उत्तराखंड की पंचम विधानसभा (विस) का द्वितीय सत्र बुधवार को राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी स्थित विधान भवन में पूर्वाह्न 11:00 बजे वन्दे मातरम् के वाचन के साथ शुरू हो गया। कार्यवाही शुरू होने पर केदारनाथ की दिवंगत विधायक शैलारानी रावत और चम्पावत के पूर्व विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी को श्रद्वांजलि दी गई।

नेता सदन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, सतपाल सिंह रावत उर्फ महाराज, धनसिंह रावत, मुन्ना सिंह चौहान, मदन कौशिक आदि विस सदस्यों ने दोनों दिवंगत को अपने वक्तव्यों से स्मरण किया। वहीं इससे पूर्व, सदन के द्वार पर सभी सदस्यों ने स्व. रावत और स्व. गहतोड़ी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News