Uttarakhand News: सुरक्षा कारणों से टाला गया सिलक्यारा सुरंग में पानी निकालने का काम

Friday, Feb 23, 2024 - 03:52 PM (IST)

 

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग के भीतर से पानी निकालने का काम सुरक्षा कारणों से टाल दिया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सिलक्यारा सुरंग के अंदर डी-वाटरिंग (सुरंग से पानी निकालने का कार्य) का काम इस सप्ताह शुरू होना था, जिसे सुरक्षा कारणों से स्थगित कर दिया गया है। पिछले साल 12 नवंबर को सुरंग के आंशिक रूप से ढह जाने के बाद 41 श्रमिक 17 दिन तक अंदर फंसे रहे थे।

एनएचआईडीसीएल के महाप्रबंधक कर्नल दीपक पाटिल ने कहा, ‘‘राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) कर्मियों और एनएचआईडीसीएल इंजीनियर द्वारा सुरंग के अंदर एक छद्म अभ्यास आयोजित किया गया था ताकि यह आकलन किया जा सके कि पानी निकालने का काम किया जा सकता है या नहीं, लेकिन उन्हें लगा कि यह जोखिम भरा हो सकता है।'' उन्होंने कहा कि ऐसी आशंका है कि सुरंग के टूटे हुए हिस्से को ठीक किए बिना पानी निकालने का काम शुरू करने से भूस्खलन हो सकता है और लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है। अधिकारी ने बताया कि सुरंग के टूटे हुए हिस्से के निकट सुरंग की छत पर दरारें देखी गई हैं।

Nitika

Advertising