Uttarakhand: 2 दिन बैंकों में हड़ताल का ऐलान, लोगों को झेलनी पड़ सकती है भारी मुश्किलें
punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 10:56 AM (IST)

Uttarakhand: उत्तराखंड में बैंक कर्मियों की तरफ से 2 दिन की हड़ताल का ऐलान किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार 24 और 25 मार्च को को बैंक कर्मी हड़ताल पर रहेंगे। बता दें कि हफ्ते में 5 दिवसीय बैंकिंग लागू करने समेत 12 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा।
दरअसल, देश भर के बैंक कर्मचारी लंबित मांगों को लेकर सड़कों पर उतरने को तैयार हैं। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के बैनर तले मार्च 2025 में दो दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान किया गया है। ये हड़ताल 24 और 25 मार्च को होगी, जिसके चलते 22 मार्च (चौथा शनिवार) और 23 मार्च (रविवार) के अवकाश को मिलाकर बैंक लगातार चार दिन बंद रह सकते हैं। इससे आम लोगों को अपने बैंकिंग कामों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसी के समर्थन में उत्तराखंड के बैंक कर्मियों ने भी हड़ताल का फैसला लिया है।
वहीं, यूनियन के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन ने बताया कि यूनियंस के तहत देशभर के बैंक कर्मियों ने दो दिवसीय हड़ताल का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि बैंक में पांच दिवसीय बैंकिंग, रिक्त पदों पर भर्ती, लंबित मुद्दों का समाधान समेत 12 सूत्री मांगों के लिए बैंक कर्मी लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन, सरकार उनकी मांगों को अनदेखा कर रही है। इस के चलते बैंक कर्मियों ने हड़ताल का फैसला लिया है।