Uttarakhand: ठगी के मामलों में 2 आरोपी हरियाणा और राजस्थान से गिरफ्तार, ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

Monday, Mar 20, 2023 - 01:07 PM (IST)

पिथौरागढ़/नैनीताल: उत्तराखंड की पिथौरागढ़ पुलिस ने ठगी के 2 मामलों में 2 आरोपियों को हरियाणा व राजस्थान से गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ कोतवाली में पिछले साल सितम्बर व दिसंबर में ठगी के 2 अलग-अलग मामले सामने आए थे। इस मामले में स्थानीय निवासी आनंद बल्लभ व विपिन चंद्र की ओर से पृथक तहरीर सौंपी गई थी।



आर्मी पर्सन बनकर जीता विश्वास और फिर 1,24,993 रुपए का लगाया चूना
 पहले मामले में आरोपी ने आर्मी पर्सन बनकर मकान किराए में लेने के नाम पर शिकायतकर्ता आनंद बल्लभ को विश्वास में ले लिया और फिर बैंक की पूरी जानकारी लेकर खाते से 1,24,993 रुपए उड़ा लिए। पुलिस ने आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़े....
Uttarakhand: उपभोक्ताओं को बिजली और पानी के लिए चुकानी होगी अधिक कीमतें,  जानें- क्या है नए रेट
-पौड़ी में दर्दनाक सड़क हादसाः कार के खाई में गिरने से 2 बच्चों सहित 3 लोगों की मौत, 10 अन्य घायल


फेसबुक के जरिए ठगे 20 हजार रुपए
दूसरे मामले में आरोपी ने फेसबुक को हथियार बनाकर शिकायतकर्ता से रिश्तेदार बनकर 20 हजार रुपए हड़प लिए। पुलिस ने अभियोग पंजीकृत आरोपियों की धरपकड़ के लिए एक टीम का गठन किया।

ये भी पढ़े....
-CM धामी ने टनकपुर में सरस मेले का किया उद्घाटन, कहा- महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा मेला
-VIDEO: बस्ती के बीच पहुंचा विभाग का बुलडोजर, अतिक्रमण पर चल गया Bulldozer, लोग रोते बिलखते रहें


आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
दोनों आरोपियों तौफीक ग्राम आकेड़ा, थाना सदर, थाना नूंह, हरियाणा व राशिद खान निवासी ग्राम बामणी, थाना जुुरहरा, भरतपुर, राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को पिथौरागढ़ लाने के साथ ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।











































































 

Harman Kaur

Advertising