एक बार फिर गर्माया उमेश-चैंपियन विवाद, जानिए क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 12:39 PM (IST)

रूड़कीः एक बार फिर उमेश-चैंपियन विवाद गर्माया हुआ दिख रहा है। दरअसल, विधायक उमेश कुमार ने आरोप लगाया है कि कुआंहेडा से रुड़की आते समय सोलानी नदी के पुल से लंढौरा पर फॉर्च्यूनर व स्कॉर्पियो गाड़ियों ने उनके काफिले को ओवरटेक कर टक्कर मारने की कोशिश की। जिसमें उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई। लेकिन, कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

विधायक उमेश कुमार ने अपने कार्यालय पर इस घटना के बारे में बताते हुए कहा कि एक ओर देश युद्ध जैसे हालात से जूझ रहा है। वहीं, ऐसे मानसिकता के लोग अपनी घटिया हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। उन्होंने यह भी कहा कि यह गाड़ियां पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह के काफिले की थी। जिन्होंने उनकी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया। बताया कि वह कोतवाली में तहरीर देने जा रहे है और मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। कहा कि इस दौरान काफिले पर हमला करने वाली गाड़ियों में पूर्व विधायक भी मौजूद थे।

वहीं, इस मामले मे जब पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन का पक्ष जानना चाहा। तो,उन्होंने फ़ोन नहीं उठाया। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि उमेश और चैंपियन के बीच पहले से विवाद चला आ रहा है। वहीं, आज गाड़ी ओवरटेकिंग को लेकर विवाद हुआ है। जिसके एक पक्ष ने आरोप लगाया है कि गाड़ी में पत्थर मारकर शीशा तोड़ा गया है। जबकि दूसरे पक्ष ने गाड़ी की ओवरटेकिंग कर टक्कर मारने की कोशिश का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि दोनों घटनाक्रमो में पुलिस जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की तहरीर आने पर तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News