UKPSC Exam Calendar: लोक सेवा आयोग ने 23 भर्तियों का परीक्षा कैलेंडर किया जारी, जानें कौन-सा एग्जाम कब?

punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2024 - 10:26 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा 23 भर्तियों का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है। लोक सेवा आयोग के सचिव ने यह जानकारी दी है। बता दें कि 25 नवंबर से लेकर 24 अगस्त तक होने वाली मुख्य परीक्षाओं की तिथि जारी की गई है। इसमें अपर निजी सचिव सचिवालय प्रशासन की परीक्षा 25 नवंबर और कार्मिक की उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल प्रवर परीक्षा 16 से 19 नवंबर को होगी।

PunjabKesari

बता दें कि गृह विभाग में ज्येष्ठ वैज्ञानिक की भर्ती 22 से 29 नवंबर, पुलिस उपनिरीक्षक की भर्ती 15 दिसंबर, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी की भर्ती 29 दिसंबर,पुलिस दूरसंचार सीओ की परीक्षा 18 दिसंबर, लोक सेवा आयोग और सचिवालय में समीक्षा अधिकारी परीक्षा 12 जनवरी 2025,प्राविधिक शिक्षा की परीक्षा 18 एवं 19 जनवरी, प्रवक्ता राजकीय पॉलिटेक्निक की परीक्षा 22 से 23 फरवरी, प्रधानाचार्य पॉलिटेक्निक 30 मार्च,माध्यमिक शिक्षा विभाग में राइंका प्रवक्ता की भर्ती 6 अप्रैल, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में भर्ती 17 अप्रैल,राज्य निर्वाचन आयोग के समीक्षा अधिकारी की भर्ती 27 अप्रैल, कार्मिक विभाग के उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल अपर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 11 मई को होगी।

PunjabKesari

वहीं, वन विभाग के लॉगिंग अधिकारी की परीक्षा 18 मई, केमिकल इंजीनियरिंग में भर्ती 30 मई, कार्मिक विभाग के उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 29 जून,प्राविधिक शिक्षा विभाग के अंग्रेजी और रसायन प्रवक्ता की परीक्षा 12 जुलाई, महाधिवक्ता कार्यालय नैनीताल में समीक्षा अधिकारी की परीक्षा 27 जुलाई को होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News