"लोगों को समान अधिकार व मुस्लिम बहनों का उत्पीड़न समाप्त करेगी UCC", बोले CM धामी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 08:52 AM (IST)

रुद्रपुरः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) राज्य के प्रत्येक नागरिक को उनके धर्म या जाति के बावजूद समान अधिकार प्रदान करेगी और मुस्लिम महिलाओं का उत्पीड़न समाप्त करेगी।

दरअसल, धामी मुख्यमंत्री के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल के तीन साल पूरे होने पर सोमवार को रुद्रपुर पहुंचे थे। यहां गांधी पार्क में आयोजित एक समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए धामी ने कहा कि उनकी सरकार देवभूमि के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतर रही है। सीएम धामी ने कहा कि देवतुल्य जनता ने लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को अपना जनादेश दिया है। सीएम ने कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) 27 जनवरी को लागू की गई, जिससे उत्तराखंड स्वतंत्र भारत में इसे लागू करने वाला पहला राज्य बन गया। इससे सभी को समान अधिकार मिलेंगे। इससे हमारी मुस्लिम बहनों का उत्पीड़न समाप्त हो जाएगा।

वहीं, इससे पहले सीएम धामी रुद्रपुर के गल्ला मंडी पहुंचे थे। जहां सीएम का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान सीएम धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर आयोजित भव्य रोड शो में शामिल हुए। मुख्य बाजार में रोड शो के दौरान स्थानीय लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर सीएम धामी का हार्दिक स्वागत किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News