यूसीसी सनातन धर्म पर हमला : हरीश रावत

punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2026 - 09:47 AM (IST)

देहरादूनः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू होने का एक वर्ष पूरा होने पर मंगलवार को इसे सनातन धर्म पर हमला बताया।        

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने यूसीसी पर जारी अपने बयान में कहा कि यूसीसी को लेकर भाजपा चाहे अपनी कितनी भी तारीफ कर ले, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। यह सनातन धर्म के खिलाफ एक कदम है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास बात करने के लिए कोई पॉजिटिव एजेंडा नहीं है। उत्तराखंड से बढ़ते पलायन, बढ़ती बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति जैसे मुद्दों पर उनके पास कोई जवाब नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News