नहीं थम रहा बारिश का कहर! घुत्तू भिलंग में भारी भूस्खलन, कई मवेशी जिंदा दफन
punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2024 - 04:08 PM (IST)
टिहरीः उत्तराखंड में बारिश का कहर लगातार जारी है। पहाड़ों से लेकर मैदानी क्षेत्र तक रास्ते पूरी तरह से प्रभावित हो चुके है। साथ ही भारी बारिश के कारण भूस्खलन की खबरें भी सामने आ रही है। इसी बीच बीते मंगलवार देर रात्रि को टिहरी जनपद के सीमांत घुत्तू में भारी बारिश ने आफत मचा रखी है। वहीं इसमें भारी भूस्खलन होने से कई मवेशी जिंदा दफन हो गए है।
जानकारी के अनुसार, बीती देर रात यानी मंगलवार को टिहरी जनपद के सीमांत घुत्तू में बादल फटने से हाहाकार मच गया। इस आपदा के कारण 8 से 10 गांव में जगह-जगह भारी भूस्खलन और भू-धंसाव हो गया है। इस कारण जगह-जगह पर सड़कें वाशाउट हो गई, जबकि कई पुलिया भी आपदा की भेंट चढ़ गई।
वहीं घुत्तू देवलिंग में भारी बारिश से गौशाला पर मलबा आ गया। जिस कारण 2 गाय और 6 बछड़े मलबे में दब गए तथा 2 गाय घायल हुई है। बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही राजस्व की टीम मौके पर पहुंच गई है और मलबा हटाने का प्रयास किया जा रहा है।