Uttarakhand: रुद्रपुर में दस दिवसीय राष्ट्रीय सरस मेला शुरू, लोगों को नए-नए उत्पाद खरीदने का मिलेगा मौका
punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2024 - 10:53 AM (IST)

रुद्रपुर/नैनीताल: उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर (Rudrapur) में दस दिवसीय राष्ट्रीय सरस मेले (National Saras Mela) का गुरुवार को आगाज हो गया है। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने इसका शुभारंभ किया।
मंत्री अजय भट्ट ने लोगों से की ये अपील
गांधी मैदान में आयोजित मेले के शुभारंभ के मौके पर अजय भट्ट ने कहा कि इस मेले से लोगों को देश प्रदेश के विभिन्न उत्पाद एवं संस्कृति से परिचित होने का अवसर मिलेगा। स्वयं सहायता समूहों के माध्यम तैयार किए गए उत्पादों से आत्मनिर्भरता की एक नई सोच मिलेगी। साथ ही लोगों को नए-नए उत्पादों को खरीदने का मौका मिलेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में लोग मेले का आनंद लें एवं उत्पादों की खरीद करें।
"महिलाओं की आर्थिकी बढ़ाने के लिए सरकार प्रयासरत"
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार महिलाओं की आर्थिकी बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। जिसकी छवि भी इस मेले के माध्यम से लोगों को देखने को मिलेगी। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। सांस्कृतिक टीम ने नंदा राजजात की सुंदर प्रस्तुति से लोगों का मन मोहा। मुख्य अतिथि ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वालों बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान विधायक रुद्रपुर शिव अरोड़ा समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।