रुद्रपुर में बोले पुष्कर सिंह धामी- आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश आज बुलंदी की ओर बढ़ रहा

Tuesday, Apr 02, 2024 - 03:46 PM (IST)

 

रुद्रपुरः आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के रुद्रपुर जिले में जनसभा को संबोधित किया। इस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा “इस ऐतिहासिक रैली में मैं विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, राष्ट्र ऋषि, यशस्वी प्रधानमंत्री जी समेत आप सभी लोगों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं।”

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि “आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश आज बुलंदी की ओर बढ़ रहा है, अपने दस वर्ष के कार्यकाल में आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व वाली सरकार ने विकास के जो कीर्तिमान स्थापित किए हैं, वो "न भूतों न भविष्यती" हैं।” उन्होंने कहा कि मैं, इन दस वर्षों को "भारतवर्ष के नवनिर्माण" की "सफल यात्रा" के रूप में देखता हूं। आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हमारा देश जहां एक और विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका हैं।”

पुष्कर सिंह धामी ने आगे कहा कि “मोदी जी की गारंटी" है कि आज का नया भारत पुनः "विश्व गुरू" के साथ-साथ "विश्व शक्ति" बनने के मार्ग पर आगे बढ़ चुका है।” हमारी सरकार ने ऐसे निर्णयों को लेने का प्रयास किया है, जिन्हें पूर्व की सरकारों ने अपने स्वार्थ और तुष्टिकरण की सोच के कारण ठंडे बस्ते में डाल दिया था। वहीं सीएम ने कहा कि “कांग्रेस ने जनता को वर्षों तक केवल और केवल लूटने का काम किया है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत चंद्रमा के साउथ पोल पर पहुंचकर इतिहास रच चुका है, वहीं कांग्रेस अपने राजकुमार को बार-बार लॉन्च करने की असफल कोशिश करती रहती है।” जब मोदी जी कहते हैं, भ्रष्टाचार मिटाओ तो कांग्रेस कहती है मोदी को मिटाओ और गांधी परिवार बचाओ....”

धामी ने कहा कि “आदरणीय मोदी जी द्वारा जो "अबकी बार 400 पार का नारा" दिया गया है, वो नारा नहीं बल्कि "नए भारत के भविष्य की चाबी" है, और इस चाबी को सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है, क्योंकि प्रधानमंत्री जी के शब्दों में कहें तो...."यही समय है, सही समय है।

Nitika

Advertising