केदारनाथ धाम जाने वाले लोगों को झटका... हवाई सफर हुआ महंगा, जानिए कितना बढ़ा किराया
punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 10:09 AM (IST)

Kedarnath Heli Seva: केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर से आने लोगों को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, धाम में हवाई सफर महंगा हुआ है। इसके चलते किराये में 45.86 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई है। बता दें कि 15 सितंबर से हेली सेवा के किराये की नई दरें लागू होंगी।
जानिए कितना बढ़ा किराया पहले अब
- गुप्तकाशी से केदारनाथ 8,532 12,444
- फाटा से केदारनाथ 6,062 8,842
- सिरसी से केदारनाथ 6,060 8,839