उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा कल: केंद्रों के 200 मीटर दायरे में धारा 144 लागू...CCTV कैमरे से रखी जाएगी पैनी नजर

Wednesday, Mar 15, 2023 - 11:35 AM (IST)

हरिद्वार (राजकुमार पाल): हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा कल यानी 16 मार्च से 6 अप्रैल तक आयोजित की जा रही है। इसी के चलते हरिद्वार जिले में सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी गई है। दरअसल प्रदेशभर में सबसे अधिक अति संवेदनशील 9 परीक्षा केंद्र हरिद्वार जिले में हैं, जबकि पौड़ी में 5 और पिथौरागढ़ में 1 परीक्षा केंद्र ऐसा हैं। इसलिए हरिद्वार में धारा 144 लागू कर दी गई है।



बता दें कि उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद ने इस साल 83 नए परीक्षा केंद्र बनाए हैं। जिसके चलते इस साल बोर्ड परीक्षा केंद्रों की संख्या 1253 है। इसको देखते हुए हरिद्वार पुलिस प्रशासन भी पूरा मुस्तैद नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि परीक्षा केंद्रों में CCTV कैमरे सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई जाएगी, जिससे परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी ना हो सके।



वहीं, माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी राजवीर सिंह सविता ने बताया कि हरिद्वार जिले में बोर्ड परीक्षा को लेकर 109 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे द्वारा बोर्ड परीक्षा को लेकर बैठक कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि हरिद्वार जिले में 9 परीक्षा केंद्र अति संवेदनशील है। इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। बोर्ड परीक्षा को देखते हुए 144 धारा लागू की गई है। उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई दिक्कत होती है तो इसकी सूचना तुरंत कंट्रोल रूम को दी जाए। जिसे परीक्षा भयमुक्त वातावरण में और बिना नकल के संपन्न की जा सके। बोर्ड परीक्षा 16 मार्च से 6 अप्रैल तक कराई जाएगी।



क्या कहती है पुलिस?
बोर्ड परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी ना हो इसको लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा भी कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। एसपी क्राइम रेखा यादव का ने बताया कि बोर्ड परीक्षा को लेकर सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की जा चुकी है। परीक्षा सेंटर पर जितने भी पुलिस के जवानों की जरूरत होगी उसके अनुसार वहां पर पुलिस के जवानों को तैनात किया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। बोर्ड परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

Harman Kaur

Advertising