उत्तराखंड के जंगल में लगी आग की चपेट में आया स्कूल, 3 कमरे जलकर खाक, दस्तावेज और फर्नीचर भी जले

punjabkesari.in Wednesday, Jun 12, 2024 - 01:34 PM (IST)

 

नैनीतालः तापमान बढ़ते ही उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाएं भी पुन: बढ़ने लगी हैं। मंगलवार को नैनीताल जिले में एक स्कूल वनाग्नि की भेंट चढ़ गया।

जानकारी के अनुसार, बेतालघाट के बजेड़ी गांव में मंगलवार जंगल में आग लग गई। वनाग्नि बढ़ते-बढ़ते राजकीय जूनियर हाईस्कूल तक पहुंच गई। वनाग्नि ने स्कूल भवन को अपनी चपेट में ले लिया। तीन कमरे जल कर खाक हो गए। विद्यालय में रखे दस्तावेज और फर्नीचर भी जल गए।

ग्रामीणों के साथ ही जंगलात और पुलिस कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इन दिनों उत्तराखंड के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहे हैं, जिसके कारण कोई अनहोनी नहीं हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News