साजन मिश्रा देहरादून में देंगे प्रस्तुति, 28-29 जून को होने वाले सांस्कृतिक आयोजन में लेंगे भाग

punjabkesari.in Wednesday, Jun 26, 2024 - 03:39 PM (IST)

 

देहरादूनः प्रसिद्ध हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक पदमभूषण साजन मिश्रा, उनके पुत्र स्वरांश और हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा जैसे संगीतज्ञ, कवि और हास्य कलाकार यहां 28-29 जून को होने वाले एक सांस्कृतिक आयोजन में भाग लेंगे।

आयोजकों ने बताया कि साहित्योत्सव जश्न-ए-अदब कल्चरल कारवां और विरासत कार्यक्रम का देहरादून में आयोजन पहली बार जश्न-ए-अदब द्वारा भारत सरकार के संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से किया जा रहा है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान 'ओटीटी के विभिन्न रंग' नामक पैनल चर्चा में लोकप्रिय हिंदी वेब सीरीज 'पंचायत' में 'प्रहलाद चा' की भूमिका निभाने वाले अभिनेता फैसल मलिक भी हिस्सा लेंगे।

वहीं कार्यक्रम में प्रसिद्ध कव्वाली गायक सरफराज अनवर साबरी, गजल गायक सनावर अली खान और कवि कुंवर रंजीत चौहान भी अपनी-अपनी प्रस्तुतियां देंगे। यह कार्यक्रम हरिद्वार रोड पर स्थित एक प्रेक्षागृह में आयोजित होगा जहां प्रवेश निशुल्क होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News