Haridwar News: रामदेव ने डाला वोट, लोगों से सनातन शक्तियों को मजबूत करने वाली सरकार चुनने को कहा

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2024 - 01:51 PM (IST)

 

हरिद्वारः योग गुरू रामदेव ने हरिद्वार में अपना वोट डाला तथा लोगों से देश में सनातन शक्तियों को मजबूत करने वाली सरकार चुनने को कहा।

रामदेव सुबह लगभग 10 बजे अपने करीबी सहयोगी और पतंजलि के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण के साथ हरिद्वार के कनखल में दादूबाग मतदान केंद्र पहंचे और मतदान के लिए कतार में खड़े हो गए। अपनी बारी आने पर मतदान करने के बाद रामदेव ने सभी मतदाताओं से अपना वोट देने की अपील की। संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि भारत को आर्थिक, शैक्षिक और सांस्कृतिक गुलामी से मुक्ति दिलाने के लिए उन्होंने वोट दिया है।

योग गुरू ने कहा कि संविधान की रक्षा, राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए लोगों को मतदान जरूर करना चाहिए। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि वे देश में सनातन शक्तियों को मजबूत करने वाली सरकार चुनें। हरिद्वार संसदीय क्षेत्र में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत का प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत से सीधा मुकाबला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News