पाकिस्तान ने बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार को भारत को सौंपा, 20 दिन बाद वतन वापस लौटे

punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 12:22 PM (IST)

Uttarakhand desk: पाकिस्तान ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान पूर्णम कुमार साहू को बुधवार को पंजाब में अटारी-वाघा सीमा पर भारत के सुपुर्द कर दिया। उन्हें 23 अप्रैल को पाकिस्तान रेंजर्स ने पकड़ लिया था।

बीएसएफ ने बताया कि पाकिस्तान रेंजर्स ने सुबह 10.30 बजे साहू को उसके हवाले कर दिया। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि स्थापित प्रोटोकॉल के तहत शांतिपूर्ण तरीके से यह प्रक्रिया हुई। साहू को पाकिस्तान रेंजर्स ने पहलगाम आतंकी हमले के एक दिन बाद 23 अप्रैल को फिरोजपुर जिले में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से पकड़ा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News