विपक्ष कितना भी जोर लगा ले ओबीसी भाजपा के साथः पुष्कर सिंह धामी

Monday, Feb 27, 2023 - 08:40 PM (IST)

हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हरिद्वार में ओबीसी मोर्चे के प्रबुद्धजन सम्मेलन को सम्बोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी ने अगर सच्चे मन से ओबीसी समाज के उत्थान का कार्य किया है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं। प्रधानमंत्री ने शपथ लेने के बाद कहा था कि उनकी सरकार गरीबों व पिछड़ों को समर्पित सरकार है, अपने कार्यों द्वारा उन्होंने अपने इस संकल्प को चरितार्थ किया है।



मोदी की प्रेरणा से राज्य सरकार भी लगातार प्रदेश की जनता की सेवा में लगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से राज्य सरकार भी लगातार प्रदेश की जनता की सेवा में लगी है। आज चाहे जन धन, आवास, आयुष्मान भारत, उज्जवला योजना हो, किसान सम्मान निधि हो या फिर 80 करोड़ लोगों को राशन देने का कार्य, मोदी सरकार ने हर योजना को गरीबों और पिछड़ों को समर्पित किया है। प्रधानमंत्री की परिकल्पना है कि ओबीसी समाज राष्ट्र की मुख्यधारा में स्थापित हो। उन्होंने कहा कि ओबीसी समाज जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए हमारे साथ खड़ा है।



विपक्ष कितना ही जोर लगा ले, ओबीसी समाज भाजपा के साथ
मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष कितना ही जोर लगा ले, कितना ही बरगला ले, लेकिन ओबीसी समाज भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा। पिछड़ा वर्ग पिछले 70 सालों से अपने हक के लिए लड़ता रहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1955 में कालेलकर कमीशन ने अपनी एक सिफारिश में कहा था कि ओबीसी कमीशन को एक संवैधानिक मान्यता दी जाए। तब से न जाने कितनी सरकारें आई. लेकिन ओबीसी को प्रधानमंत्री मोदी के सफल प्रयासों से ही न्याय मिला।

Ajay kumar

Advertising