हल्द्वानी नगर निगम में बिना सत्यापन नहीं लगेगी कोई भी ठेली व फड़ी...मेयर बिष्ट ने दिए ये निर्देश

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 02:42 PM (IST)

हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में लगने वाली फल और सब्जी की रेहड़ी, फड़ी व अन्य ठेलों पर हर किसी को रजिस्ट्रेशन कराना और नेम प्लेट लगाना आवश्यक होगा। इसे लेकर मेयर गजराज़ सिंह बिष्ट ने निर्देश दिए है।

आपको बता दें कि नगर निगम अब तय कर देगा की पूरे क्षेत्र में कितनी फड़ी व ठेले लगेंगे। वहीं, बाहर से आने वाले लोगों को अपना पुलिस वेरीफिकेशन और पूरा बायोडाटा लाना होगा। जबकि स्थानीय लोगों को केवल अपना आधार कार्ड नगर निगम में जमा करना होगा। मेयर गजराज़ सिंह बिष्ट ने इस मामले में संबंधित जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं। बताया कि जो ठेला संचालक इन आदेशों का पालन नहीं करते हैं। उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। दरअसल,यह कदम अवैध व्यापार और अनियंत्रित ठेलों को रोकने के लिए उठाया गया है। ताकि सही तरीके से व्यवसाय चलाने वालों को पहचान मिल सके और इसके साथ ही शहर में स्वच्छता की व्यवस्था भी दुरुस्त बनी रहे।

इसके अलावा शहर में वेंडर जोन के लिए स्थान चिन्हित किया जा रहा हैं। इसके लिए हाट बाजार वाली जगहों को भी चिन्हित किया जा रहा है और नगर निगम के पास जो जमीन में है उनको भी देखा जा रहा है। मेयर का कहना है कि ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि हफ्ते में 6 दिन ठेले लगेंगे। जबकि एक दिन हाट बाजार को दिया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News