VIDEO: चमोली में कुदरत का कहर, बादल फटा...नदी-नालों में उफान, केदारघाटी तक तबाही का मंजर
punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 12:45 PM (IST)
Uttarakhand News: उत्तराखंड में एक बार फिर कुदरत का कहर बरपा है.. नंदप्रयाग से लेकर केदारघाटी तक, कुछ घंटों की बारिश ने ऐसा कोहराम मचाया कि गांव से लेकर शहर तक हड़कंप मच गया... चमोली के नंदप्रयाग में बादल फटने की घटना ने पूरे इलाके में तबाही के निशान छोड़ दिए हैं..