निकाय चुनावः BJP ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, इन्हें मिली जिम्मेदारी
punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 08:28 AM (IST)
देहरादूनः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उत्तराखंड की प्रदेश चुनाव समिति ने रविवार देर रात्रि आसन्न नगर निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। देहरादून से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सौरभ थपलियाल को प्रत्याशी बनाया गया है। आज यानी सोमवार को निकायों में नामांकन की अंतिम तिथि है।
भाजपा के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि भाजपा ने नगर निगम क्षेत्र देहरादून अनारक्षित से सौरभ थपलियाल, ऋषिकेश आरक्षित से शंभू पासवान, रुड़की महिला आरक्षित से अनीता देवी अग्रवाल, हल्द्वानीअनारक्षित, गजराज सिंह बिष्ट, काशीपुर अनारक्षित सीट से दीपक बाली प्रत्याशी घोषित किए गए हैं।