Lal Bahadur Shastri: देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर CM धामी ने उन्हें किया याद

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 10:34 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया है। सीएम धामी ने कहा कि मां भारती की स्वतंत्रता एवं राष्ट्र के विकास में शास्त्री जी द्वारा दिया गया योगदान अविस्मरणीय है।  

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "जय जवान-जय किसान के उद्घोषक, महान स्वतंत्रता सेनानी, देश के पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन। मां भारती की स्वतंत्रता एवं राष्ट्र के विकास में आपके द्वारा दिया गया योगदान अविस्मरणीय है। आपके ओजस्वी विचार हमें सदैव राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे।"

आपको बता दें कि लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर, 1904 को मुगलसराय (उत्तर प्रदेश) में हुआ था। उन्होंने अपना सारा जीवन सादगी से गरीबों की सेवा में लगाया। स्वाधीनता संग्राम के 1921 का असहयोग आंदोलन, 1930 का दांडी मार्च तथा 1942 के भारत छोड़ो आन्दोलन जैसे महत्वपूर्ण आन्दोलनों में उनकी सक्रिय भागीदारी रही। शास्त्री जी ने देश के दूसरे प्रधानमंत्री के रूप में भी अहम भूमिका निभाई। वहीं, आज ही के दिन यानी 11 जनवरी को साल 1966 में शास्त्री जी की मौत हो गई।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News