"मुस्लिम समुदाय को रंगों से परहेज है तो कृपया घर पर ही पड़े नमाज", होली और जुम्मे को लेकर दून SSP अलर्ट
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 04:09 PM (IST)

देहरादूनः 14 मार्च को होली का पर्व मनाया जाएगा। इसके चलते लोग रंगों के इस पर्व को खुशी-खुशी मनाऐंगे। वहीं, मुस्लिम समुदाय का रमजान का महीना चल रहा है और इस 14 मार्च को रमजान का जुम्मा होने के कारण लोग नमाज पढ़ने के लिए घरों से बाहर निकलेंगे। ऐसे में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दून पुलिस अलर्ट पर है। इसी बीच एसएसपी का बयान सामने आया है कि अगर मुस्लिम समुदाय के लोगों को रंगों से परहेज है तो कृपया वह घर पर ही बैठ कर नमाज़ पढ़े।
आपको बता दें कि इन दोनों उत्तर प्रदेश के संभल जिले के सीओ अनुज चौधरी का इंटरव्यू चर्चाओं का विषय बना हुआ है। उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा था कि 14 मार्च को हिंदू समुदाय के लोग होली खेलेंगे और मुस्लिम समुदाय का जुम्मा भी है। ऐसे में मुस्लिम समुदाय के लोगों को घर पर रहने के लिए नसीहत दी है और अगर किसी भी मुस्लिम समुदाय के बाहर निकलने पर उस पर रंग लग जाता है और कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उस पर कार्रवाई की जायेगी। वहीं, उत्तराखंड की राजधानी की बात करे तो देहरादून में मुस्लिम संगठन के लोग अपने समुदाय के लोगों से अपील कर रहे है कि सभी अपने घर के पास मस्जिद में नमाज पढ़े।
रईस कासमी (मुफ्ती) का कहना है कि रमजान का जुमा है तो जरूर पड़ा जाएगा। लेकिन हमारे कौम की हिन्दू कौम से कोई टकराव नहीं है। वह अपना त्यौहार बनाए और हम अपनी नमाज पढ़ेंगे। सभी मस्जिदों में कह दिया गया है कि होली खेलने के समय पर नमाज के समय पर फेरबदल कर सकते है।
होली के त्यौहार को लेकर दून पुलिस ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है और होली के दिन कानून व्यवस्था न बिगड़े उसके लिए पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। साथ ही एसएसपी का कहना है कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जा चुका है कि मुस्लिम संगठन के साथ बैठक की जाए और अगर किसी भी मुस्लिम लोगों को रंगों से परहेज है तो वह घर पर ही बैठ कर नमाज पढ़े। साथ ही सभी मस्जिदों के मौलवियों से बैठक करने के लिए निर्देश दिए गए है।