हरीश रावत ने PM मोदी को दी सलाह, कहा- एकतरफा ‘मन की बात’ के बजाय जनता से संवाद करें

Saturday, Apr 29, 2023 - 11:00 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) के पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM) हरीश रावत Harish Rawat) ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को उनके रेडियो कार्यक्रम (Radio program)  ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) का आयोजन करने के बजाय लोगों से संवाद करने या कम से कम 10 संवाददाता सम्मेलन करने की सलाह दी। रावत ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम को ‘‘एकतरफा संवाद’’ करार दिया।

रविवार को प्रसारित होने वाले ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी के बारे में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए रावत ने कहा, ‘‘यह अच्छा है लेकिन यह कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि यह पिछली कड़ियों की तरह एकतरफा संवाद होने जा रहा है।’’

शहर के एक होटल में अपनी पुस्तक ‘मेरा जीवन लक्ष्य उत्तराखंडियत’ के विमोचन कार्यक्रम से इतर कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘यह बेहतर होगा कि वह एकतरफा संवाद करने के बजाय वास्तव में कार्यक्रम में लोगों के साथ बातचीत करके इसे दो तरफा संवाद बनाएं या वह कम से कम दस प्रेसवार्ता आयोजित करें।’’

Mamta Yadav

Advertising