Haridwar: H3N2 वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, सभी हॉस्पिटलों के लिए जारी की गई गाइडलाइन्स

Monday, Mar 20, 2023 - 03:33 PM (IST)

हरिद्वार: H3N2 इनफ्लुएंजा वायरस (Influenza Virus) देशभर में तेजी से पैर पसार रहा है। इसको देखते हुए हरिद्वार स्वास्थ्य विभाग सतर्क नजर आ रहा है। CMO मनीष दत्त ने सभी सरकारी अस्पतालों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। जिले के सभी बड़े सरकारी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड (isolation ward) बनाए गए हैं। वहीं, मेला अस्पताल और रुड़की के एसजीएस अस्पताल में वायरस की जांच के लिए सैंपल भी लिए जा रहे हैं। हालांकि जिले में कोई भी इनफ्लुएंजा का एक्टिव केस नहीं है।



ये भी पढ़े...
Uttarakhand: ठगी के मामलों में 2 आरोपी हरियाणा और राजस्थान से गिरफ्तार, ऐसे दिया था वारदात को अंजाम
- आज होगी उत्तराखंड की कैबिनेट बैठक, आबकारी नीति को मिल सकती है मंजूरी


H3N2 वायरस से न घबराएं लोग- CMO
इस बारे में जानकारी देते हुए CMO डॉ मनीष दत्त ने बताया कि मौसम चेंज होने पर वायरल का सीजन आता है। इस वक्त नया एच3 एन2 इनफ्लुएंजा वायरस चल रहा है। इससे लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। यह दूसरे वायरस की तरह ही है, मगर इसमें थोड़ा इंफेक्शन ज्यादा है और ज्यादा तेज फैलता है। उन्होंने बताया कि अभी हमारे यहां एक्टिव केस कोई नहीं है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटलों को एडवाइजरी जारी की गई है कि अगर कोई इस तरह का मरीज आता है तो उसका टेस्ट कर आइसोलेट में भर्ती करे।

ये भी पढ़े...
CM धामी ने टनकपुर में सरस मेले का किया उद्घाटन, कहा- महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा मेला
Uttarakhand: उपभोक्ताओं को बिजली और पानी के लिए चुकानी होगी अधिक कीमतें,  जानें- क्या है नए रेट

वायरस से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
 CMO ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भीड़भाड़ वाली जगह में जाने से बचे। वायरस से बचने के लिए बार-बार हाथ धोएं, पानी ज्यादा पिए और मास्क का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि अगर आपको तेज बुखार आने पर सांस में तकलीफ हो तो तुरंत हॉस्पिटल में जाकर अपनी जांच करवाए।

Harman Kaur

Advertising